मुंबई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब ए प्रोमिस्ड लैंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्यता वाला व्यक्ति बताया है. इसे लेकर शिवसेना ने ओबामा की आलोचना की है साथ ही सवाल किया है कि वह इस देश के बारे में कितना जानते हैं.
गौरतलब है कि द न्यूयार्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ए प्रोमिस्ड लैंड की समीक्षा की है. इसमें अन्य मसलों के अलावा ओबामा ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के बारे में भी बात की है. इसमें उन्होंने राहुल की तुलना ऐसे छात्र से की है, जिसने कोर्सवर्क किया है और जो अपने शिक्षक को प्रभावित करना चाहता है, लेकिन उसमें या तो कौशल की कमी है या विषय में निपुणता हासिल करने का जुनून नहीं है.
इसे लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एक विदेशी नेता को भारतीय नेताओं पर ऐसी राय नहीं देना चाहिए. हम यह नहीं कहेंगे कि ट्रंप पागल हैं. ओबामा इस देश के बारे में कितना जानते हैं?
वहीं राहुल पर ओबामा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने आधिकारिक तौर कोई बयान देने से इन्कार कर दिया और इसे प्रायोजित एजेंडा बताया. हालांकि पार्टी के नेताओं ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की खूब आलोचना की.