बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने आरबीएस कॉलेज तेयाय में छात्र साहयता सह सदस्यता अभियान छात्र नेता किशन भारद्वाज के नेतृत्व में चलाया इस मौके पर दर्जनों छात्रों को उनके संबंधित कार्यों में सहायता की गई। इस अवसर पर दर्जनों छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की वही छात्रों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ बेगूसराय के सहायक जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने कहा एआईएसएफ के द्वारा आज से लगातार 15 तारीख तक बेगूसराय जिला के सभी कॉलेज में छात्र सहायता केंद्र सह सदस्यता अभियान चलेगा उसी के तहत हम लोग आज तेयाय कॉलेज में छात्रों के मदद के लिए सहायता केंद्र लगाए हुए हैं हमारा संगठन का उद्देश्य है कोई भी छात्र अपने कामों को लेकर इधर उधर भटकने से बच सकें हमारा संगठन का उद्देश्य है छात्रों को सहायता करते हुए उनके कार्यों का निष्पादन जल्दी करवाया जा सके।
एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य प्रिंस कुमार एवं छात्र नेता किशन भारद्वाज ने कहा आज आरबीएस कॉलेज में हमारा साहयता केंद्र चालू हुआ है हम लोग लगातार कॉलेज के अंदर छात्रों के हित में कॉलेज कैंपस के अंदर उनके सहायता के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे हमारा उद्देश्य है कॉलेज में नियमित वर्ग संचालन हो इसलिए हम सदस्यता अभियान के जरिए छात्रों को कॉलेज में नियमित वर्ग करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर एआईएसएफ गौरा तीन कोषाध्यक्ष अभिनव कुमार राजा ,मोहम्मद सादिक, अभिषेक कुमार,कन्हैया कुमार, मोहम्मद शहाबुल,मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद सादेन,छोटू कुमार आदि उपस्थित थें।