संतोष वर्मा
चाईबासा।जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी संबंधित क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस क्रय समिति में जिला कार्यक्रम समन्वयक के रूप में उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला बागवानी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा चयनित दो प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा के सहायक अभियंता एवं एक गैर सरकारी तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं।
बैठक में बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत आम के पौधे, कीटनाशक दवाओं एवं खाद क्रय करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गयी। इसी चर्चा के दौरान उपस्थित वेंडरों के साथ भी बातचीत की गई है।
बातचीत में उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सरकारी दर पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वेंडर अपना रेट चार्ट कार्यालय को भेज सकते हैं, भेजे गए रेट चार्ट पर समिति के द्वारा क्रय करने हेतु निर्णय लिया जायेगा।