निजाम खान
आज दिनांक -15 अप्रैल 2020 को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा उदलबनी डाकबंगला जिला परिषद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति का जायजा लिया गया और पाया गया कि बिजली की व्यवस्था के लिए कनेक्शन नहीं है । जिसे जल्द से जल्द जेई को बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही डाक बंगला की स्थिति देखते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला परिषद जेई श्री प्रहलाद दास को सभी मूलभूत सुविधाओं से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवश्यकता के अनुरूप इस भवन का उपयोग किया जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हर जरूरी कदम उठा रही है।
उप विकास आयुक्त ने जिले वासियों से अपील किया की आपलोग सामाजिक दूरी को बना के रखे साथ ही बिना वजह के घरों से बाहर ना निकले।