निजाम खान
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में डिस्टिक रेसस्पॉन्स को-आर्डिनेशन ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने, उनकी समस्याओं के समाधान और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कार्य योजना बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने ग्रुप के संयोजक सौरभ राय को बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में अब अन्य राज्यों से मजदूरों का आगमन पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में होगा, उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने जिसमें प्रमुख रूप से होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घरों में रहने अन्य लोगों से दूरी बनाते हुए अपने नित्य कार्य को संपादित करने के संबंध में उनका काउंसलिंग करने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी एक कॉल सेंटर बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों के साथ ही ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि कॉल सेंटर के माध्यम से नियमित रूप से अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों से संपर्क स्थापित कर उनका काउंसलिंग करते हुए उनका हौसला बढ़ाना है जिससे उन्हें इस बात का आभास हो कि जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। वही स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से सौरभ राय प्रमुख सीएसआर टाटा स्टील, पूर्णिमा डोरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।