उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित
विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिन बीएलओ ने सबसे ज्यादा प्रपत्र-6 प्राप्त किया है तथा सबसे ज्यादा मिलेनियम मतदाता एवं महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया उन्हें सम्मानित किया गया। मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम दर्ज कराने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को निदेशित किया गया है कि 8 नवंबर तक जितने भी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं हो पाया है उन्हें चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें। साथ ही दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा के बारे में भी अधिक से अधिक जागरूकता लाने की बात कही गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान करने का आवेदन प्राप्त किया जाएगा वहीं 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक मतदान कराने की प्रक्रिया चलेगी। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, मतदाता चुनाव कर सकते हैं कि वे मतदान केन्द्र आकर मताधिकार का प्रयोग करेंगें या पोस्टल बैलेट से।