निजाम खान
*E-payment में सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*अपना पासवर्ड मैसेज के जरिए किसी करीबी को भी सेंड ना करें और ना ही पासवर्ड को मोबाइल, फोन बुक, फोटो गैलरी, ई-मेल आदि में ना सेव करें:- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि देश में Lockdown घोषणा के बाद डिजिटल पेमेंट का जोर बढ़ गया है। लेकिन इसके इतर ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आपको कुछ खास सावधानी भी बरतनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल फोन में बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, आदि सेव करते हैं, तो इस आदत को बदल लें। मोबाइल की फोन बुक, मैसेज बॉक्स, ईमेल आदि में सेव किए पासवर्ड हैकर तक पहुंच सकते हैं। जिसके चलते आप आसानी से ठगी का शिकार हो सकते हैं।
उपायुक्त जामताड़ा ने जिले वासियों से अपील किया है कि ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क और सावधान रहें ताकि किसी का एटीएम कौन पूछ कर ऑनलाइन खरीदारी जैसी घटना ना घटे कुछ महीनों में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है; जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगे जा रहे हैं।
इसके अलावे लाॅक डाउन के दरम्यान ऑनलाइन सामानों की खरीद-बिक्री के लिए जो नंबर पूर्व में जारी किये गए हैं, उनपर ही काॅल करे और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सामान डिलीवरी के बाद ही ऑफलाइन पेमेंट डिलीवरी बाॅय को करें।
ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का काॅल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को किसी माॅल,थोक विक्रेता,दुकानदार बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लाॅक होने,अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी यथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या,पिन संख्या, सीबीसी संख्या,ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी साइबर थाना या अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें।
*कुछ सावधानियां*
ओपन वाई-फाई का प्रयोग न करें, इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
जिस बैंक की साइट के आखिर में एस सिक्योर न लिखा हो, वो फेक साइट हो सकती है।
ऑनलाइन निजी जानकारी फोन नंबर, बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि किसी को शेयर न करें।
अपना पासवर्ड मैसेज के जरिए किसी करीबी को भी सेंड न करें, और न ही पासवर्ड को मोबाइल फोनबुक, फोटो गैलरी, ईमेल आदि में सेव करें।
एक अच्छे एंटी वायरस प्रोग्राम का इस्तेमाल करें, समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
https://rastrasamvad.com/लॉक-डाउन-का-पालन-करना/
*कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के जागरूकता के लिए एक छोटा-सा प्रयास।कृपया एक्सेप्ट किया जाए।*