लाभुक ने दिया बीडीओ को आवेदन
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय:रसलपुर पंचायत वार्ड संख्या 14 के प्रधानमंत्री आवास के लाभुक रामनाथ शर्मा ने बीडीओ मुकेश कुमार को एक आवेदन देकर बताया है कि मुझे एक यूनिट प्रधानमंत्री आवास मिला है ।मैने आवास का कार्य पूर्ण कर लिया है दो क़िस्त राशि आवस सहायक द्वारा भुगतान कर दिया गया अब अंतिम भुगतान में 20 हजार घुस आवास सहायक द्वारा मांगा जा रहा है तब अंतिम भुगतान करेगें। इस समस्या से परेशान स्थानीय मुखिया मुन्ना सहनी एवं बीडीओ से शिकायत की है। आवेदक रामनाथ शर्मा ने बताया है कि मेरा नाम में राम अलग और नाथ अलग है इस लिए पमेंट रोक दिया गया है और रुपये की मांग की जा रही है अगर परेशानी थी तो पहला और दूसरा क़िस्त कैसे दिया गया अंतिम क़िस्त में ही दिक्कत हो गई । इस सम्बंध में प्रधान मंत्री आवास सहायक परमजीत आंनद ने बताया कि नाम में मिस मैच हो गया है डीडी सी के यहाँ लिखा गया है ।वहाँ से किलयर होने के बाद ही पमेंट मिल पाएगा ।