Nizam Khan
आज दिनांक -03/03/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में आवासीय विद्यालय में नामांकन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत के द्वारा बताया गया कि दिनांक – 08/03/ 2020 को झारखंड राज्य अंतर्गत संचालित आश्रम/ एकलव्य मॉडल एवं सभी आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 2818 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। आवेदकों के लिए परीक्षा केंद्र की विवरणी-
*परीक्षा केंद्र का नाम – रोल नंबर*
1. जे. बी. सी.+2 उच्च विद्यालय, जामताड़ा – 2100660 से 2101059 एवं 2102818
2. रा. गु. रा. गु. उच्च विद्यालय, करमाटांड़- 2101060 से 2101393
3. राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, नारायणपुर – 2102343 से 2102817
4. राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, फतेहपुर- 2100001 से 2100659
5. राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, नाला – 2101716 से 2102342
6. सिंहवाहिनी +2 उच्च विद्यालय, कुंडहित – 2101394 से 2101715
इस मौके पर आईटीडीए निदेशक श्री नितीश कुमार सिंह, एसडीओ श्री सुधीर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आश्रम एवं आवासीय विद्यालय के प्राचार्य, एवं संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।