*●आयुष्मान भारत योजना से राज्य के सभी जरूरतमंद परिवार को आच्छादित करने का लक्ष्य…रघुवर दास*
*●मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास आज जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा, टेल्को में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सहबद्धता कार्यक्रम में शामिल हुए*
=====================
*★गरीब भी अपना ईलाज बेहतर ढंग से कर सकें, यही है हमारा प्रयास*
*—रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
*साकची/जमशेदपुर*
राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब जरूरतमंदों को प्रज्ञा केंद्र में गोल्डेन कार्ड मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत से झारखण्ड के सभी जरूरतमंद को आच्छादित करने के उद्देश्य से 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया। 2 करोड़ 85 लाख से अधिक लोग इस योजना से आच्छादित हो रहें हैं। मुझे खुशी है कि योजना का लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा, टेल्को में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सहबद्धता कार्यक्रम में कही।
50 बेड सिर्फ आयुष्मान भारत के लाभुकों के लिए
जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची में आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों हेतु 50 बेड उपलब्ध है। टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा टेल्को में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 बेड पुरुष एवं 5 बेड महिलाओं के लिए उपलब्ध होगा। दोनों हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा होगी।
*मुख्यमंत्री ने इन्हें सौंपा गोल्डेन कार्ड…*
● मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची में खोकी महतो, मंजुरा महतो, किस्तमनी महतो, बिन्दु महतो, जगदीश महतो को एवं टाटा मोटर्स हॉस्पिटल प्लाजा टेल्को में स्वप्न कुमार महतो, नीलमणि महतो, दिवाकर महतो, बीना देवी, हेमा भट्टाचार्जी, रितेश राय बच्चू साव को गोल्डेन कार्ड सौंपा।
पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन और सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद के साथ आयुष्मान भारत से जुड़ी एजेंसी की तारीफ चारों तरफ हुई