सहायिका चयन हेतु आयोजित आमसभा में मंचासिन सीडीपीओ व अन्य।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के निर्देश के आलोक में आसनजुड़ी गाँव के आँगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त सहायिका पद के चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया था | आमसभा की सम्पूर्ण कार्रवाही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सबिता कुमारी ,मुखिया बहादुर सोरेन ,वार्ड सदस्य गोरांग घोष,ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की देखरेख व मौजुदगी में सहायिका चयन की कार्रवाही प्रारम्भ की गई | इस अवसर पर आमसभा में कुल 6 आवेदिकाओं ने आवेदन दिया था | अधिमानता एवं मापदंड के आधार पर आवश्यक कागजातों की जाँचोपरांत सर्वसम्मति से मोनिका सोरेन को सहायिका पद पर अनुमोदन कर जिला उप विकास आयुक्त को प्रतिवेदित किया गया | विदित हो कि इस संबंध में सीडीपीओ सबीता कुमारी ने बताया कि ,आमसभा में सहायिका पद के लिए कुल छह आवेदिकाओं न सहायिका पद के लिए आवेदन दिया था जिनमें- हेमलता टुडू,शिवरानी हॉसदा,मोनिका सोरेन ,कविता मुर्मू,सुनिता टुडू तथा दुलार टुडू शामिल थी | निर्धारित मापदंड व क्राटारिया के मुताबित मोनिका सोरेन का अनुमोदन कर जिला भेजा जाएगा |
फोटो– सहायिका चयन हेतु आयोजित आमसभा में मंचासिन सीडीपीओ व अन्य |¹