निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अगैया गांव के नेत्रहीन हेलाराम मुर्मू को बीते 1 वर्ष से पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।हेलाराम भीक्षा मांग कर अपना गुजर-बसर करते हैं। आपको बता दें हेलाराम एक बोर्ड लेकर सड़क पर रोजाना घूमते हैं। इस बोर्ड पर लिखा हुआ है अंधे की सहायता करो।ऐसे में लॉक डाउन लग जाने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।लोगों का आवाजाही नहीं था । हालांकि लॉक डाउन 4.0 में आवश्यक कार्य से लोग सड़क पर जा रहे हैं।लेकिन इसके पूर्व लॉक डाउन जाने की वजह से सड़क पर नेत्रहीन को भीक्षा नहीं मिला ।जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।जैसे ही इस बात की जानकारी राष्ट्र संवाद के माध्यम से जामताड़ा के आदर्श उपायुक्त गणेश कुमार को दिया तो आदर्श उपायुक्त शीघ्र पहल करते ही कुंडहित बीडीओ गिरवर मिंज को मामले की तुरंत जांच करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने तुरंत मामले की जांच कर पेंशन में जो होल्ड लगा था उसको ठीक कराया।बीडीओ ने कहा अगैया गांव के नेत्रहीन हेलाराम मुर्मू को अब पेंशन का लाभ मिलेगा ।बीडीओ ने कहा एक साल से जो पैसा नहीं मिला था वह भी मिला जायेगा।