*आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को जिला नियोजनालय जामताड़ा के द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।*
*जिसमें बंगलौर की अग्रणी कंपनी YASHSWI GROUP ने भाग लिया। आज एक दिवसीय भर्ती कैंप में लगभग 130 का आवेदन प्राप्त हुआ। जिनको एक एक करके इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, कंपनी ने इंटरव्यू के बाद 65 अभियार्थियों को शोटलिस्ट किये। जिसमें से 23 अभियार्थियों का अन्तर्गत सिलेक्शन ओपरेटर ट्रेनी पोस्ट के लिए किया गया जो याज़ाकी इंडिया के लिए काम करेंगे।*
*इन सेलेक्टेड अभियर्थियों को दिसंबर माह में जोइनिंग का निर्देश कंपनी द्वारा दिया गया।*
*जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया की अभियार्थियों में काफी उत्साह दिखा और काफी भीड़ जमी रही। उन्होंने अभियार्थियो को मोटिवेट किया और सही समय पर अपने कॅरिअर में आगे बढ़ने हेतु अभिप्रेरित किया।*
*मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, एमजीएनएफ शुभंकर शाह संजय कुमार दिनेश शर्मा राजू सरोज आदि उपस्थित थे।*