*★आइए, इस होलिकादहन हम सभी घृणा, अहंकार एवं अपनी बुराइयों का दहन करें…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड*
अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार ‘होलिका दहन’ की सभी झारखण्ड वासियों को शुभकामनाएं। आइए, इस होलिकादहन हम सभी घृणा, अहंकार एवं अपनी बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करें। नये उमंग व उत्साह के साथ होली का सत्कार करें। मिलकर नये झारखण्ड के सपने को साकार करें।