अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि…
– हर देशवासी को आगे बढ़ाने की कोशिश
– एक संकल्प, एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे
– जनभागीदारी बढ़ाने का अवसर मिला है
– 1942 से 1947 वाली भागीदारी चाहिए
– अगले 5 साल देश के लिए बहुत अहम
– लोगों को विश्वास हुआ कि सरकार सुरक्षा देगी
– जीत की पहली शर्त पचाने की क्षमता हो
– मैंने भाजपा अध्यक्ष से कहा था जनता चुनाव लड़ रही है
– लोकसभा चुनाव मोदी ने नहीं, देश की जनता ने लड़ा है
– आजादी के बाद पहली बार रिकॉर्ड टूटा है
– हर वोट ने सरकार को मजबूत बनाया
– मैंने छठे चरण के बाद बोला था सीटों का आंकड़ा 300 के पार होगा
– सोशल मीडिया से लोग चुनाव में भागीदार बने
– 2014 में देश ने गुजरात को जाना
– 2014 में आपने मुझे गुजरात से विदाई दी
– आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं
– गुजरात की प्रसिद्धि और विकास को देशभर में पहुंचाया
– मैं इस धरती को नमन करता हूं
– जीत गुजरात बीजेपी के लिए, उत्साह का मौका
– सूरत की घटना के कारण जश्न नहीं मनाया जाएगा
– ऐसे हादसे को रोकने के उपाय होंगे
– राज्य सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया
– सूरत की दु:खद घटना से कई परिवारों के सपने जलकर भस्म हो गए
– भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह परिवार को दु:ख सहने की क्षमता दे
– एक तरफ करुणा का भाव है और दूसरी तरफ मेरा कर्तव्य है
– सूरत की घटना से कई परिवारों के अरमान जलकर खाक हो गए
– सूरत की घटना से कई घरों के चिराग बुझ गए हैं
भाजपा अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा-
– नरेन्द्र भाई ने इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में कार्य किया
– आतंक को मिटाने वाला नेता चाहिए। पूरा देश आतंकियों से परेशान था
– पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मारा