*TMH हॉस्पिटल पहुँच कर GM मेडिकल सर्विसेस एयर मार्शल डॉ राजन चौधरी जी एवं चीफ मेडिकल सर्विसेस डॉ पी के दुबे जी से मिलकर UBHRCC के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राज सिंह ने डॉ अतुल के द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के लिये कार्रवाई की माँग*
मानवाधिकार कार्यकर्ता गौरी शंकर के इलाज में डॉ अतुल द्वारा की गयी लापरवाही के सम्बंध में आज TMH हॉस्पिटल पहुँच कर GM मेडिकल सर्विसेस एयर मार्शल डॉ राजन चौधरी जी एवं चीफ मेडिकल सर्विसेस डॉ पी के दुबे जी से मिलकर UBHRCC के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राज सिंह ने डॉ अतुल के द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के लिये कार्रवाई की मांग की है l श्री सिंह का कहना है कि जब मानवाधिकार कार्यकर्ता के साथ इस तरह का व्यवहार किसी डॉ द्वारा किया जा रहा है, तब एक आम आदमी के साथ किस तरह से व्यवहार किया जाता होगा! ऐसे डॉ की वजह से ही TMH या डॉक्टरों को गलत तरीके से देखा जाता है!
श्री सिंह ने बताया GM एवं चीफ मेडिकल ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है! उन्होंने TMH प्रबंध के द्वारा दिये गये रेस्पांस की सराहना की है l
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज सिंह जी के साथ राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, राष्ट्रिय महासचिव, राष्ट्रिय सदस्यता प्रभारी, राष्ट्रिय कार्यक्रम प्रभारी, राष्ट्रिय सचिव, सह सचिव, आईटी सेल, मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश एव जिला के सदस्य एवं पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे!