अब नाला में उगेगा केला,सुदेश बनेंगे सीएम:माधव चंद्र महतो
आजसू प्रत्याशी माधव ने जनसंपर्क के दौराण भाजपा व झामुमो प्रत्याशी पर किया वार
बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार को बागडेहरी में आजसू कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन आजसू के नाला प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने फीता काटकर के विधिवत रूप से किया।उद्घाटन के पश्चात माधव चंद्र महतो ने अपने समर्थकों के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे विभिन्न गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया और अपने समर्थन में वोट देने की अपील किया।श्री महतो मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि कार्यालय उद्घाटन के बाद पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सुद्राक्षीपुर,मुड़ाबेड़िया,बागडेहरी,जनार्दनपुर सहित आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया।श्री महतो ने बिना नाम लिए हुए भाजपा के नाला प्रत्याशी सत्यानंद झा बाटुल पर वार करते हुए कहा कि नाला की जनता ने उन्हें विधायक ही नहीं बल्कि राज्य का कृषि मंत्री भी बनाया।इसके बावजूद भी उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। ना ही सिंचाई की व्यवस्था ठीक किया और ना ही यातायात व्यवस्था को ठीक किया।
https://youtu.be/8GObVn91qJY
नाला के युवाओं,दलितो,आदिवासी,महीलाओं का विकास नहीं हुआ।सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने का काम किया।कहा माननीय के मंत्री बनने के बाद उनका दोनों बेटा,पत्नी,भाई और रिश्तेदारों ने मिलकर विकास के बजाय जनता से उगाही का काम किया। श्री महतो ने यह भी कहा कि वह परिवारवाद की पार्टी करते हैं और जनता को ठगते है।वही झारखंड मुक्ति मोर्चा से सिटिंग विधायक रविंद्रनाथ महतो पर भी वार करते हुए कहा कि नाला की जनता ने उन्हें दो बार 10 साल विधायक रूप में देखा। फिर भी नाला का विकास नहीं किया ।कहा कि जनता जो भी उनसे समस्या के लिए जाते हैं तो बदले में माननीय विधायक जी कहते हैं कि आपने तो हमें वोट नहीं दिया आपका समस्या मैं क्यों निदान करूं।कहा कि परिवर्तन का ब्यार चल पड़ा है।युवाओं, महीलाओं में नाला में परिवर्तन के लिये काफी जोश देखा जा रहा है।जनसंपर्क कर इसको ओर भी मजबूत किया जा रहा है।कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में अब केला ही उगेगा और प्रदेश में सुदेश महतो मुख्यमंत्री बनेंगे।मौके पर खिरोद सिंह,सुभाष चांदू,छोटन राय,सुसोबन गोप,राहुल राय सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।