निजाम खान
*उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल द्वारा आज संयुक्त रूप से जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया।* निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी चालू हालत में पाया गया, इस संबंध में उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं निर्वाचन विभाग के संबंधित पदाधिकारी को सीसीटीवी को बैटरी के माध्यम से भी जोड़ने का निर्देश दिया गया जिससे बिजली के कटने की स्थिति में भी सीसीटीवी कैमरा निर्बाध रूप से कार्यरत रहे। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी को नवनिर्मित भवन को हैंड ओवर करें। उपायुक्त ने वेयर हाउस के पास ही खाली पड़े सरकारी जमीन पर मतगणना केंद्र बनाने संबंधी डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित वेयर हाउस के पास मतगणना केंद्र हेतु आवश्यकता अनुरूप सरकारी जमीन उपलब्ध है। यदि वेयरहाउस के पास मतगणना केंद्र का निर्माण हो जाता है तो इससे हर बार कोऑपरेटिव कॉलेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे छात्रों को भी किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा जिला प्रशासन के पास मतगणना केंद्र के होने से कई भी सहूलियत होगी। ईवीएम की सुरक्षा में लगे 1+4 सुरक्षा गार्ड निरीक्षण के क्रम में तीन लोग उपस्थित थे जबकि दो लोग अनुपस्थित थे, उपायुक्त द्वारा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता( भवन निर्माण विभाग) सहित निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।