अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सरायकेला खरसावां की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना चौधरी को किया मनोनीत
अखिल भारतीय हिंदू महासभा झारखंड प्रदेश की इकाई झारखंड प्रदेश महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष सरस्वती महतो ने जिला सरायकेला खरसावां की जिला अध्यक्ष के रूप में गम्हरिया निवासी श्रीमती मीना चौधरी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया ।जिला सराईकेला खरसावा की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मीना चौधरी ने इस अवसर पर अपने बड़े भाई समान अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार का आशीर्वाद प्राप्त किया ।भारतीय हिंदू महासभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मचंद्र पोद्दार की उपस्थिति में सरस्वती महतो ने माला पहनाकर श्रीमती मीना चौधरी को जिला अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया .इस अवसर पर अनेक हिंदू महासभा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।जिला सरायकेला खरसावां की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना चौधरी ने अपने जिला की कार्यसमिति की घोषणा की, जिसके अनुसार अध्यक्ष मीना चौधरी उपाध्यक्ष आदित्य सिंह एवं गमहरिया के मानु दास, महासचिव गमहरिया की उर्मिला देवी ,सचिव आदित्यपुर के मंजू रेड्डी एवं गमहरिया के ललिता देवी, कोषाध्यक्ष गमहरिया की मणि माला बनर्जी को बनाया गया।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार और झारखंड प्रदेश महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष सरस्वती महतो ने संपूर्ण कार्य समिति की लोगों की बधाई दी ।जिला खरसावां के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मीना चौधरी ने अध्यक्ष बनने के उपरांत कहा कि आने वाले समय में हिंदू महासभा की इकाई झारखंड प्रदेश महिला सभा को अधिकारिक प्रचारित प्रसारित सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। कहा कि महिलाओं की कोई भी समस्या हो उसको हम लोग सरकार के पास पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास करेंगे. उसमें काम किया जाएगा, महिलाओं को उनका हक दिलाया जाएगा। आने वाले समय में हमारा प्रयास होगा कि हम इस क्षेत्र में अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रत्याशी भी देख सकें!