अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ऑनलाइन गोष्ठी शैलेन्द्र पाण्डे शैल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इसमें इस लॉकडाउन अवधि में सकारात्मक रूप से अपनी मानसिकता को व्यक्त करने हेतु साहित्य की विभिन्न विधाओं पर निर्बाध रूप से चल रही साहित्यिक गतिविधियों पर चर्चा की गई । अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के ऑनलाइन पटल के कार्यक्रम के आयोजन हेतु भी चर्चा हुई।एक स्मारिका के निकालने की बात पर सबों ने सहमति जताई । सभी सदस्यों ने प्रमुखता से नई पीढ़ी के बच्चों और नए रचनाकारों को प्रशिक्षण देने की भी बात पर जोर डाला। मीटिंग में संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा ने परीषद् की गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट पेश की।
बैठक में दीपक वर्मा,डॉ अनिता शर्मा,डॉ कल्याणी कबीर,बसंत जमशेदपुरी, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्रा,जयंत श्रीवास्तव ,सोनी सुगंधा उपस्थित थे।