पटना/दिल्ली. बिहार में हो रहे विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए आज पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री तथा राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं वहीं उनकी मां और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की भी पार्टी में वापसी हुई है.
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रविवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस तरह पुतुल कुमारी की भी भाजपा में फिर से वापसी हो गई है. इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं अन्य नेता उपस्थित थे.
माना जा रहा है कि भाजपा श्रेयसी सिंह को बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि इससे पहले चर्चा गर्म थी कि श्रेयसी सिंह तथा उनकी मां और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी राजद में शामिल होने वाली हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पुतुल कुमार ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस कारण उन्हें भाजपा ने निलंबित कर दिया था. आज उनके निलंबन को समाप्त कर दिया गया.