बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बड़ैपुरा गांव से छौड़ाही पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए छौड़ाही ओपी के एसआई एके ओझा ने बताया कि बड़ैपुड़ा गांव में गश्ती के दौरान बड़ैपुरा निवासी धर्मेंद्र सहनी को तलाशी ली गई। धर्मेंद्र सहनी के हाथ में रखे झोला के अंदर 13 लीटर देसी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।