राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस दौरान कैराना में स्थित शिव शक्ति ढाबा में बैठकर चाय-नाश्ता किया. उनके साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और ज्योतिराज सिंधिया भी मौजूद रहे. राहुल-प्रियंका की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पूरी तरह से चुनावी रणनीति तय करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को अचानक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शामली के अमित कोरी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दोनों ने शहीद अमित और प्रदीप के घर जाकर सांत्वना दी. इस दौरान राहुल ने शहीद के परिवार से कहा- ‘हमने भी पिता को खोया है. आपका दर्द अच्छी तरह समझता हूं.’
प्रियंका और राहुल मेरठ में बसे टीकरी गांव में स्थित शहीद अजय कुमार के घर भी जा सकते हैं. कांग्रेस नेताओं के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
इससे पहले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कैराना के मशहूर शिव शक्ति ढाबे में चाय भी पी. उनके साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. राहुल-प्रियंका की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.