राजधानी रांची के कई इलाके में एक साथ एनआईए का छापा, डोरंडा के एक घर को खंगाल रही टीम
रांची : राजधानी रांची में एनआईए की टीम ने दबिश दी है. एनआईए की टीम ने एक साथ राजधानी के कई इलाके में छापेमारी की. मिली सूचना के आधार पर टीम डोरंडा इलाके में भी छापेमारी करने पहुंची. टीम डोरंडा के एक घर को चारों तरफ से घेर कर छानबीन कर रही है.
टीम अहले सुबह 4 बजे ही डोरंडा पहुंची और डोरंडा में एक घर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. एनआईए की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. सुबह 4 बजे से ही एनआईए के अधिकारी उक्त घर के अंदर है और घर को खंगाल रहे।