झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भारतीय वायु सेना के वीर जवानो ने पकिस्तान के बालाकोट मे घुसकर उसके आंतकी ठीकानो को ध्वस्त किया जिसमे उसके 350 से ज्यादा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादीयो को मार कर बदला लिया यह पकिस्तान को चेतावनी है आतंकवादी संगठन खत्म करे अन्यथा दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान का नाम हमेशा-हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा कि हमारे वीर वायु सेना के जवानो ने मां भारती के 40 वीर शहीदो का बदला 350 से अधिक आतंकवादियो को मार कर मात्र 12 दिनो के अंदर लेकर भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया ।
जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा मुझे अपने वीर जवानो पर गर्व है जिसने मात्र 12 दिनो के अंदर पकिस्तान के घर मे घुसकर उसकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मसूद अजहर के बड़े भाई एवं शाला सहित आतंकवादीयो को मार गिराया ।
मै अपने देश के वीर जवानो को नमन करते हुए हृदय से शैलूट करता हूँ ।