जामताड़ा: जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने कहा कि कुंडहित टीवीओ विनोद कुमार बकरी वितरण की सूचना उन्हें नहीं दिया| कहा कि सूचना इसलिए नहीं दिया गया कहीं भ्रष्टाचार का पर्दाफाश ना हो जाए| जिला परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि को इसकी सूचना नहीं देना टीवीओं की एक बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है और एक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को भी दर्शाता है| कहा कि बकरी वितरण में टीवीओं की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आएगी जब यह सब पूरे मामले की जांच होगी|कहा कि जरूरत लाभुक को बकरी नहीं मिलता है बल्कि वैसे लाभुकों को बकरी मिलता है जो सेटिंग कर पाते हैं| कहा कि यह सब जांच का विषय है| पूरे मामले की जांच होने पर टीवीओ की लापरवाही सामने आएगी| जिला परिषद ने कहा कुंडहित टीवीओ भ्रष्टाचार से लिप्त हो गए हैं| इस संबंध में टीवीओ विनोद कुमार ने कहा भूलवश जिला परिषद सदस्य सुभद्रा को इसकी सूचना नहीं दी गई|