जिप सदस्य अभ्यर्थी सुभद्रा ने बागडेहरी सहित विभिन्न गॉंव में चलाया जनसंपर्क अभियान,
कहा लोगों का खूब मिल रहा है जनसमर्थन
कुंडहित /जामताड़ा: शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य सदस्य पद के प्रत्याशी सुभद्रा बाउरी ने अपने समर्थकों के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भारी मतों से जिला परिषद सदस्य बनाने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान सुभद्रा बाउरी ने अपने समर्थकों के साथ बागडेहरी, मुडाबेडिया, छोलाबेडिया, पांचकुडी सहित विभिन्न गांव में पहुंचकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के विकास के कार्यों को धरातल पर लाने व सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी। क्षेत्र में कृषि की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी सुभद्रा बाउरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि बीते 5 सालों में जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उनको पूरा करने के साथ-साथ क्षेत्र के चंहुमुखी विकास के लिए सदैव काम करते रहेंगे। कहा कि क्षेत्र के जनता जनार्दन की हर समस्याओं को ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। क्षेत्र की सभी समस्या को अपना मान कर सभी लोगों के सहयोग से पूरे क्षेत्र की दशा और दिशा सुधारेंगे।