कराइकेला में दो जगह झामुमो कार्यालय का युवा नेता सन्नी उरांव ने किया उद्घाटन
बंदगांव/चक्रधरपुर । इंडिया गठबंधन कार्यालय का उद्घाटन कराई केला में दो जगह झामुमो नेता सन्नी उरांव ने नारियल फोड़कर एवं फिता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
इसके साथ ही सिंहभूम सीट भी इस बार भारी बहुमत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा पूरे सिंहभूम क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की लहर है। सभी झामुमो एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इस भीषण गर्मी में भी दिन-रात जुटे हैं।
इसका परिणाम सार्थक निकलेगा। उन्होंने कहा गांव-गांव में इंडिया गठबंधन की लहर दौड़ रही है। सभी लोगों की इच्छा है कि यहां भारी बहुमत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी जीत दर्ज करें। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई , 20 सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको,कलिया जमुदा, अविनाश पुर्ती जगदीश मंडल, विजय सामड, पोंडाराम सामाड सुखलाल महतो, गौरी शंकर गुप्ता,
अमर बोदरा, चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, महेश साहू ,अरूप चटर्जी, पंकज गागराई, हरि काडंयग, मार्टिन हेंब्रम ,पीटर घनश्याम तियू,शिवशंकर महतो सुनील लगुरी, समेत काफी संख्या में झामुमो और कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।