संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक गांव में एक 35वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो जाने से इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि ग्रामीण चिकित्सक सागर महतो के पुत्र फुलेना कुमार मंदा गांव से अपने घर हरिचक बाइक से आ रहे थे इसी क्रम में घर से पहले ही भगवानपुर से संजात जाने बाली पीडब्लू डी पथ पर अल्टो गाड़ी की चपेट में आ जाने से उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया।जिसका इलाज धृति जीवन अस्पताल बेगूसराय में परिजनों ने कराया लेकिन इलाज के दौरान फुलेना कुमार की मौत हो गई ।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मोर्टम के लिए भेज दिया ।वही उक्त अल्टो और बाइक को पुलिस थाना ले गई।इधर इस घटना से मृतक फुलेना कुमार के परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक की पत्नी अंजू कुमारी का रो रो कर बुरा हाल बन गया । फुलेना 5भाई था जिसमें सबसे छोटा फुलेना ही था।फुलेना को एक पुत्र और एक पुत्री है जिसमें 3वर्षीय तन्नू और सबा वर्षीय हंसराज है।