रवि शंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय )बरौनी समस्तीपुर रेलखंड पर साठाजगत रेलवे स्टेशन के गुमती संख्या 28 के करीब शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे बरौनी से समस्तीपुर जाने वाले पैसेंजर ट्रेन में उक्त युवक सवार था और ट्रेन साठाजगत स्टेशन से खुली और गुमटी संख्या 28 से पहले रेलवे लाईन किनारे सिग्नल पोल पास कर रही थी और युवक गेट से बाहर देख रहा था।तभी युवक सिग्नल पोल से टकराकर नीचे गिर पङा और ऊसी समय उसकी मौत हो गयी।युवक के जेब से मिले श्रम कार्ड से उसकी पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के तकिया गांव निवासी मो इजरायल के उन्नीस वर्षीय पुत्र मो एखलाक के रूप में की गयी।उसी ट्रेन में सवार मृतक के दोस्त बिरजू कुमार,मो सुफियान और गोलू भी घटना के बाद पहुंचा और बताया कि हम सभी तेघड़ा स्टेशन से चले थे दलसिंहसराय कोचिंग जाने के लिये।परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता की मृत्यु दस साल पहले हो गयी थी।मृतक पांच भाई बहन था और भाई में बङा था।घटना के बाद आस पास के गांव में रह रहे युवक के रिश्तेदार पहुंचे और शव को अपने साथ ले गये।