आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंच रहे लाभुक:समीर मोहांती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने दो पंचायत साकरा और डोमजुड़ी पंचायत भवन में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक जी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। राज्य की लोकप्रिय हेमंत सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रही है
इस दौरान आज बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत साकरा पंचायत और डोमजुड़ी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुँच विधायक ने कहा कि इस शिविर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है।
लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, सीओ भोला शंकर महतो, उप प्रमुख मुन्ना होता, गोपन परिहारी, जेई अभिजीत बेरा,मिथुन कर,सुकुमार बेरा,अमित कुईला,साधु मन्ना,बासुदेव महतो,अरिजीत जाना सहित अन्य उपस्थित थे।