आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन एवं तत्संबंधी निष्पादन की समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न
प्रथम चरण में प्राप्त शत प्रतिशत आवेदनों का द्वितीय चरण के शुरुआत के पूर्व निष्पादन सुनिश्चित करें संबंधित पदाधिकारी – उप विकास आयुक्त
यह सुनिश्चित करें की वैध अहर्ताधारी लाभुक को लाभ निश्चित रूप से मिले- उप विकास आयुक्त
आज दिनांक 28.10.2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के प्रथम चरण ( 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022) में प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन हेतु विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान, नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बिंदुवार विस्तार से समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में पीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, आजीविका, सेवा का गारंटी अधिनियम, वन अधिकार, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, ई श्रम पोर्टल, छात्रवृति, भूमि सुधार, 15वें वित्त आयोग, आवास, बिजली सहित अन्यान्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
बैठक में बताया गया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुल 62427 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 38993 आवेदनों का निष्पादन अब तक किया जा चुका है। वहीं 821 आवेदनों को कई कारणों से रद्द किया गया गया है। इस प्रकार आवेदनों का निष्पादन प्रतिशत 63.78 प्रतिशत है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि निष्पादन प्रतिशत काफी कम है इसे मिशन मोड में कार्य कर प्रथम चरण से पूर्व शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि द्वितीय चरण में नए आवेदनों पर उचित कार्रवाई किया जा सके।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जिन जिन विभागों के सर्वाधिक लंबित आवेदन पाए गए उन्हें अविलंब निष्पादन हेतु कड़े निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि सामाजिक सुरक्षा में लंबित आवेदनों की संख्या ज्यादा है, इसकी पृच्छा करते हुए उन्होंने करण पूछा जिस पर बताया गया कि कंबल संबंधी आवेदन की संख्या अधिक रहने के कारण ज्यादा दिख रहा है, साथ ही बताया कि कंबल का आवंटन प्रति प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है। लंबित आवेदनों का निष्पादन कर पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।
वहीं आपूर्ति विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण जिला पशुपालन पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में लापरवाही व शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं मनरेगा के तहत न्यू जॉब कार्ड के लंबित आवेदन पर उन्होंने जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। निदेशक डीआरडीए ने बताया कि 01 नवंबर तक इससे संबंधित लंबित आवेदन का शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया जाएगा।
वहीं बताया गया की फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत पहले चरण में कुल 476 आवेदन आए जिसमे से 397 का निष्पादन किया जा चुका है एवं 4 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं वहीं 75 आवेदन लंबित हैं। जिस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि इसका निष्पादन सुनिश्चित करें। डीपीएम द्वारा समस्या बताए जाने पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जांच करवाइए, अगर आवेदन किसी कारण रद्द हो रहा है तो उसका वैध वजह होना चाहिए साथ ही यह सुनिश्चित करें की वैध अहर्ताधारी लाभुक को लाभ निश्चित रूप से मिलना चाहिए।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदन को लेकर उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही समीक्षा क्रम में कहा कि अगर किसी आवेदन पर सीधा निष्पादन न होकर प्रक्रियाधीन समाधान हो रहा है तो उसे पोर्टल पर इन प्रोसेस में दिखाएं ना की पेंडिंग में। इसके अलावा उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड में लंबित आवेदनों का निष्पादन हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं 15वें वित्त आयोग में लंबित आवेदनो को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।