राष्ट्र संवाद संवाददाता
अशोक कुमार ठाकुर
तेघड़ा , बेगूसराय:मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए प्रखंडवार में कोटिवार वरीयता सूची बनाई जाएगी। इसमें जाति के बाद वरीयता का आधार मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता होगी। वहीं आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल सूची तैयार की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी तेघड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार दी उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के सात लाभुकों में 2 अनुसूचित जाति,2 अति पिछड़ा वर्ग, 1 पिछड़ा वर्ग, 1 अल्पसंख्यक समुदाय से और 1 सामान्य वर्ग कोटी के लाभुक होंगे।उन्होंने बताया कि पहले चरण में आवेदन प्राप्त की गई थी वर्कआर्डर इकायों ने नहीं खरीदी बसें इसलिए
दूसरे चर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी इस योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त है।आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 अगस्त से 28 अगस्त तक जिला परिवहन पदाधिकारी प्रखंड के कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करेंगे।जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार सूची के आधार पर 29 अगस्त को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का चयन किया जाएगा। लाभुकों की चयन सूची पर दो से चार सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हें। इसके बाद आपत्ति का निपटारा किया जाएगा।
आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी और इसी के आधार पर प्रखंड के लाभुकों को बस खरीदने के लिए वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। बस की खरीदार के पास जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि बैंक खाते में भुगतान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से एक और जहां युवाओं को रोजगार मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रखंडों से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।