चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंत्री दयानिधान गिरी के नेतृत्व में डंडारी प्रखंड के हरदिया गांव एवं कल्याणपुर गांव के विभिन्न 2 जगहों योग करवाया गया और योग के फायदे गिनवाए गए बलिया अभाविप नगर मंत्री दयानिधान गिरी ने कहा कि योग करने के बहुत फायदे है योग करने से बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है, योग करने से मन प्रसन्न और तंदरुस्त रहता है, ये मुख्य रूप से एक आध्यात्मिक अनुसासन है जिसमें जीवनशैली का आत्मसात किया जाता है योग एक कला के साथ साथ एक विज्ञान भी है क्योंकि ये शरीर और मन को नियंत्रित करने के लिए व्यावाहारिक तरीके प्रदान करता है योग करने के लिए कोई आयुसीमा नही है इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी कर सकतें है योग करने से रक्तचाप कोरेस्टोल के स्तर, ह्रदयगति आदि सुधार होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है..। नगर सह मंत्री संजीव कुमार झा ने कहा की योग करके हम हमेशा तंदुरुस्त रह सकते है योग करके हम अस्पताल जाने के चक्कर से बच सकते है, सभी योग करने वाले युवा कार्यकर्ताओं एवं विशेषकर लड़कियों में एक अलग ही प्रकार का उत्साह दिखा. योग करने वाले अभाविप कार्यकर्ता दिवेश कुमार वर्मा, नवनीत राज,पंकज सर, अमृत सिंह आदित्य चंदेल,मुरारी सिंह,विशाल राजपूत, अनंत सिंह,निशा कुमारी,रिया कुमारी, प्रवीन,गुड्डू,आदर्श,हेमंत, कृष्णा,दिनेश आदि के नाम शामिल है।