गौड़ समाज की बेटी यज्ञसिनी प्रधान 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर बनी डीएवी बिस्टुपुर की टॉपर, समाज में हर्ष की लहर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।। गौड़ समाज की बेटी यज्ञसिनी प्रधान(रिमझिम) आसंगी आदित्यपुर निवासी सीबीएसई बारहवीं में ह्युमैनिटि संकाय में 94% अंक लाकर डीएवी बिस्टुपुर की चतुर्थ टॉपर बनी । संवाददाताओं को उक्त सूचना देते हुए गौड़ समाज के युवा प्रतिनिधि नील अभिमन्यु प्रधान ने कहा कि समाज की बेटी यज्ञसिनी प्रधान की इस उपलब्धि पर समूचे समाज में हर्ष की लहर है। आगे श्री प्रधान ने कहा कि मौजूदा समय में गौड़ समाज की बेटियों की शिक्षा में भागीदारी दर में भारी वृद्धि हुई है। अब समाज की बेटियां ना सिर्फ भारी संख्या में शिक्षा हासिल कर रहीं हैं बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन भी कर रही हैं। टॉपर यज्ञसिनी प्रधान आईएस अधिकारी बनकर देश सेवा कर समाज का नाम रोशन करना चाहती है।