कोरोना संकट के बीच कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा की अस्पष्ट अधिसूचना से चिंतित छात्र पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मिलें, मिला समाधान
– पूर्व विधायक ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से किया वार्ता, स्थिति हुई स्पष्ट
– सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य, फ़िलहाल केवल कैंपस प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों की होगी परीक्षाएं, शेष विद्यार्थियों की परीक्षा कॉलेज खुलने पर ही संभव : परीक्षा नियंत्रक
कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने पूर्व विधायक और युवा भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी से शुक्रवार को मुलाक़ात किया। बी.टेक अंतिम वर्ष के आठवें सेमिस्टर की परीक्षा फ़ॉर्म भरने को लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के बाद छात्र असमंजस में थे। अधिसूचना में परीक्षा की संभावित तिथि और किस माध्यम से परीक्षाएं संचालित होंगी इसपर भी यूनिवर्सिटी द्वारा स्पष्ट अधिसूचना जारी नहीं थी। परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी से भी छात्र चिंतित थें। एक छात्र ने ट्वीटर पर ही भाजपा जिला प्रवक्ता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद से इस मामले में मदद करने का आग्रह किया था। अंकित आनंद के आग्रह पर शुक्रवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने आवासीय कार्यालय बुलाकर चर्चाएँ की। छात्रों ने पूर्व विधायक को डिजिटल मांग पत्र समर्पित करते हुए अविलंब राहत दिलाने का आग्रह किया। छात्रों के निवेदन पर त्वरित पहल करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पी.के. पाणी से दूरभाष द्वारा संपर्क स्थापित कर कई बिंदुओं पर ध्यानाकृष्ट कराया। परीक्षा नियंत्रण ने पूर्व विधायक द्वारा छात्रों की परीक्षा को लेकर व्यक्त की गई चिंता पर ठोस आश्वासन देते हुए स्पष्ट किया कि फिलहाल सभी छात्रों को परीक्षा फ़ॉर्म भरने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। कोरोना महासंकट को देखते हुए फ़िलहाल परीक्षाएँ नहीं होंगी। वहीं बीटेक के अंतिम सेमिस्टर के लगभग 350 छात्र-छात्राएं जिनकी कैम्प्स सेलेक्शन हो कि चुकी है, वे सम्बंधित कंपनी में अपनी योगदान दे सकें इसके लिए जरूरी है कि उनकी चिंता करते हुए अलग से परीक्षाएं आयोजित की जाये। परीक्षा नियंत्रक श्री पाणी ने पूर्व विधायक को बताया कि जुलाई महीने में केवल कैम्पस सेलेक्शन में चयनित विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। वहीं अन्य छात्र छात्राओं की परीक्षा कॉलेज सामान्य रूप से खुलने के बाद ही लिए जायेंगे। परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी की चिंता पर श्री पाणी ने बताया कि यह विषय सम्बंधित कॉलेजों से जुड़ा है। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर इसपर विश्वविद्यालय स्तर से विचार की जा रही है, उचित निर्णय से नोटिस द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया जायेगा। कुणाल षाड़ंगी के पहल के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्राप्त जानकारी से विद्यार्थियों ने राहत की सांस लेते हुए पूर्व विधायक के प्रति आभार जताया। इस दौरान मिलने पहुँचें विद्यार्थियों में एमआईटीएम कॉलेज गालूडीह, चाईबासा कॉलेज, आरवीएस कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों से लगभग एक दर्जन से अधिक छात्रों ने पूर्व विधायक से मुलाकात