घाटशिला कॉलेज की मेधावी छात्रा को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया सम्मानित
– कुणाल षाड़ंगी की पहल पर अमेरिकी संस्था लीली फ़ाउंडेशन देगी प्रति माह दो हज़ार रुपये की छात्रवृति
जमशेदपुर : घाटशिला की मेधावी छात्रा व इंटर कॉमर्स में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की तीसरी टॉपर को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सम्मानित किया। उनकी पहल पर अमेरिकी संस्था लिली फाउंडेशन प्रीति कुमारी को प्रतिमाह दो हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति भी देगी। होनहार प्रीति बड़ी होकर चैटर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। अमेरिकी संस्था लीला फ़ाउन्डेशन के प्रतिनिधि से कुणाल ने दूरभाष पर बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उसका साक्षात्कार लिया जाएगा और उसमें अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आगे भी उन्हें लैपटॉप समेत कई अन्य सुविधाएँ दी जाएँगी।कुणाल ने प्रीति को पुष्पगुच्छ भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और आगे भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि प्रीति की माँ की मृत्यु हो चुकी है व पिता सेना से सेवानिवृत्त है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्त रूप थें अटल जी : कुणाल षाड़ंगी
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीतिक लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्त रूप थें। यह बातें पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अटल जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के क्रम में कहा। पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में बहरागोड़ा विधानसभा अंतर्गत बड़सोल मंडल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का संयोजन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास ने किया। मौके पर भाजपा के पितृपुरुष और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छविचत्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कृतित्वों का स्मरण किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि लोकतांत्रिक आदर्शों और राजनीतिक सुचिता के प्रति अटल जी की प्रतिबद्धता युगों युगों तक प्रासंगिक रहेगी। इस मौके पर सेवा और समर्पण के संदेशों को आत्मसात करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बड़ी संख्या में लोगों के मध्य फेस मास्क का वितरण किया और कोरोना वायरस के प्रसार और रोकथाम के प्रति जागरूक किया। मौके पर विशेष रूप से आशीष मंडल, संतोष साव, गणेश हसदा, जयदीप आईच, पूर्णेदु पात्र, स्वपन कर्ण, संजय सिंह, सुशांत घोष, सुब्रतो शिट, कलीपोदो बारीक, प्रदीप डे, रंजीत नायक, संजीत नायक, सुरोज करण, तापस दास, टोटन पाल, अमृत बेरा, राजकुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।