राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।एक्सआईटीई गम्हरिया में सोमवार को छात्र संसाधन केंद्र खोला गया। इसका उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ0 फादर ई. ए. फ्रांसिस एसजे ने विधिवत फीता काटकर किया। बताया गया है कि इस केंद्र के उदघाटन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सीखने के अनुभवों को बढ़ाना और सरकार द्वारा प्रदत्त लाभों तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करना है।
यह केंद्र फोटो कॉपी सेवा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि इस छात्र संसाधन केंद्र के खुलने से छात्रों के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए एक प्रमुख संस्थान के रूप में एक्सआईटीई गम्हरिया की प्रतिष्ठा को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। वहां छात्रवृत्ति और प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों की सहायता के लिए वाई0 दिलीप कुमार को प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ0 फादर मुक्ति क्लेरेंस एसजे, ब्रांडिंग एवं संचार विभाग प्रमुख आशीष सिंह आदि भी उपस्थित थे।