जमशेदपुर एमटीएमएच हॉस्पिटल में आज वर्ल्ड रोज डे मनाया गया
एमटीएमएच कैंसर हॉस्पिटल में कैनकेयर के सदस्यों द्वारा आज वर्ल्ड रोज डे मनाया गया। कैनकेयर के सदस्यों ने कैंसर के मरीजों के बीच गुलाब के फूल,मिठाईया बांटी। कैंसर के मरीजों को हौसला रखने और कैंसर जैसे घातक बीमारी कैसे रोकथाम करनी है उस विषय में उनको जानकारी दी और उनके साथ समय बिताया। डेढ़ सौ के लगभग कैंसर मरीजों के बीच में यह सामग्री बांटी गई । कैनकेयर के सदस्यों को आपने बीच पाकर मरीजों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई । कैनकेयर की टीम पिछले 22 वर्षों से हर वर्ष किसी न किसी रूप में कैंसर मरीजों को मदद करते हैं। एमटीएमएच में जमशेदपुर के अलावा अलग-अलग शहरों से भी कैंसर के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं जिनका भोजन की व्यवस्था की जाती कभी-कभी की जाती ।है कैनकेयर के सदस्य इन मरीज के मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कैनकेयर की टीम से सरवन सिंह, त्रिलोक सिंह,रुबी भाटिया, निकुंज, राष्ट्र संवाद से सुखबीर बब्बू और अन्य सदस्य शामिल हुए।