विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरुआ में बुधवार को महादलित, दलित, अल्पसंख्यक तथा अतिपीछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत विश्व साक्षरता दिवस उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि असाक्षर अंधा के समान होता है उन्होंने अक्षर ज्ञान की महत्ता पर विस्तार से चर्न्होंने कहा कि गहना ज़ेवर रुप श्रृंगार शिक्षा बीना सब बेकार। उक्त अवसर पर शिक्षा सेवक ममता रानी, संजय रजक तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रितू देवी सहित अन्य नव साक्षर महिलाएं उपस्थित थीं।