वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।
वीरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरहुला वार्ड संख्या 17 निवाशी सरिता देवी को 3 लीटर देशी शराब के साथ वीरपुर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर उचित। जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि दिवा गस्ति के दौरान वीरपुर थाना के पु अ नि कुमारी प्रियंका को गुप्त सूचना मिली कि राजापुर सिकरहुला वार्ड संख्या 17 में सरिता देवी के द्वारा देशी शराब खरीद बिक्री किया जा रहा है जिसके सत्यापन के क्रम में उक्त महिला देशी शराब के साथ पकड़ी गई। जिसको विधिवत् कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।