आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 15 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया
9 फरवरी को गदरा एवं 12 फरवरी को सोनारी में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर
जमशेदपुर 7 फरवरी 2023 आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 15 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 2 पार्ट में 5 एवं 6 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया
पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया था जिसमें 55 लोगों का आंखों का जांच हुआ था, शिविर के चयनित 15 मोतियाबिंद रोगियों का 5 एवं 6 फरवरी को 2 दिन में कुल 15 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेस लगाया गया , दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया
9 फरवरी 2823, बृहस्पतिवार
स्थान – आनन्द मार्ग आश्रम ,गदरा शिव मंदिर के पास
9934169429
12 फरवरी 2023 रविवार
स्थान – सोनारी कबीर मंदिर के पास
9934169429