चार लाख वोट से भाजपा को हराऊंगा – समीर महंती
*झामुमो प्रत्याशी ने घातशीला विस में विभिन्न समुदाय, सामाजिक -धार्मिक :सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधियों से मिलकर लिया जीत का आशीर्वाद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को समीर महंती ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन भी उन्हें मिलता दिखा। झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने चुनावी दौरे की शुरुआत मंगलवार को मऊभण्डार गुरुद्वारा से किया।
उन्होंने विधायक रामदास सोरेन के साथ गुरुद्वारा में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी की ओर से प्रत्याशी समीर महंती और विधायक रामदास सोरेन को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधान हरभजन सिंह उर्फ पज्जे ने सिख समाज से झामुमो प्रत्याशी समीर महंती को बड़े अंतर से चुनाव में जीताने का आह्वान किया। प्रधान के समर्थन की घोषणा से उत्साहित समीर महंती ने कहा कि चुनाव में उनकी चार लाख के अंतर से जीत तय है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में उन्हें मिलाकर झामुमो के चार विधायक और कांग्रेस का एक मंत्री है। सभी विधायक और मंत्री उन्हें जीताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। निर्दलीय विधायक सरयू राय का भी उन्हें समर्थन हासिल है।
इसी तरह, सभी धर्म विशेष के लोग भी उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है। ऐसे में उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। समीर महंती ने भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दस साल में उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया। एचसीएल-आईसीसी की प्लांट और माइंस बंद कराकर युवाओं की रोजी-रोटी छीन ली। धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का झूठा सपना दिखाकर लोगों को दिग्भ्रमित किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब माइंस खुलना नहीं था और ना ही एयरपोर्ट का निर्माण होना था तो शिलान्यास ही क्यों किया। कहा कि वे भी चार साल से विधायक है लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि जिस योजना का उन्होंने शिलान्यास किया वह शुरू नहीं हुआ। कहा कि घाटशिला को पर्यटन स्थल के रूप में देवलप कर रोजगार बढ़ाया जा सकता था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने विद्युतवरण महतो पर तंज कसते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की हाइवे व रेल की विकास योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते है। विद्युतवरण महतो को यह बताना चाहिए कि भारत सरकार भारत का विकास नहीं करेगी तो क्या बंगलादेश और चाइना का विकास करेगी। समीर महंती ने लोगों से उन्हें जीताने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के साथ ही देश को बचाने के लिए उन्हें जरूर मौका दे। केंद्र से नरेंद्र मोदी और क्षेत्र से विद्युतवरण महतो को हटाना बहुत जरूरी है। विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाया। अब जरूरी है कि समीर महंती को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें। समीर महंती और वे (रामदास सोरेन) मिलकर एचसीएल-आईसीसी की प्लांट और माइंस को खोलने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ भाजपा है जिसने इस क्षेत्र को वीरान बना दिया और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो इस क्षेत्र को फिर से हरा-भरा कर सकती है। झामुमो प्रत्याशी ने टुमांगडुंगरी में भी चुनावी सभा कर लोगों से जीताने की अपील किया। इस मौके पर कान्हू सामंत, जगदीश भकत, काजल डॉन, काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, करुणाकर महतो आदि उपस्थित थे।