मृतक मुन्ना खान के दोषी कौन बताये टाटा ग्रुप या थानाध्यक्ष : अप्पू तिवारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बर्मा माइंस स्थित खाली क्वाटर मे अवैध रूप से हो रहे ईटा चोरी मे कई दिनों से सवाल करते आये हैं, लेकिन टाटा कम्पनी के सक्षम पदाधिकारी और स्थानीय थानाध्याक्ष के कानो मे जु नहीं रेंग रही थी पूर्व मे भी हमने आगाह किया था की कोई बड़ी दुर्घटना होंगी जिसमे कुछ घायल होंगे और कुछ की जान चली जायेगी, इससे पूर्व उक्त स्थल पर हि एक व्यक्ति मोहम्मद हिदायत गंभीर रूप से घायल हुआ था आज तो मुन्ना खान नामक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी के अलावे कई लोग घायल हो गए लेकिन मामले क़ो थाना प्रभारी द्वारा लीपा पोती कर दबाया जा रहा हैं, बार बार आगह करने कर बावजूद भी अगर उक्त स्थल पर इस तरह के कार्य हो रहे हैं तो इसकी छुट् किसने डे रखी हैं या किसके इशारे पर हो रहा हैं जिससे इतने बड़े हादसे हो गए.?
अप्पू तिवारी ने इस घटना पर शोक प्रकट करते और रोष व्यक्त करते हुए टाटा कम्पनी के कौन सा अधिकारी इस घटना के जिम्मेदार हैं और इस घटना मे कौन कौन से लोग दोषी हैं उस पर मुकदमाँ होना चाहिए ताकि भविष्य मे इस तरह के कोई भी घटना नहीं घटे क्योंकि बर्मा माइंस क्षेत्र मे इस तरह की घटना हर दिन हो रही हैं और रोकने का प्रयास करने वाले क़ो प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता हैं, इस तरह के मामले क़ो आजसू पॉर्टी गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियो से शिकायत कर उचित कारवाई की मांग करेंगे. ||