वेस्ट इंडीज की पारी 255 रनों पर सिमटी, मो. सिराज का पंजा, भारत को मिली 183 रनों की बढ़त
पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के आज चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी 255 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत को 183 रनों की बढ़त मिल गई. भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं.
विंडीज ने तीसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट पर 229 रन के आगे आज चौथे दिन खेलना शुरु किया, उसके बल्लेबाज मोहम्मद सिराज की तूफानी बालिंग के चलते जल्दी आउट गये. मो. सिराज ने 5 विकेट लिया.
वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट सबसे ज्यादा 75 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में मेजबानों का सफाया करना चाहेगी वहीं विंडीज टीम की कोशिश सीरीज बचाने की होगी. विकेट अभी भी बल्लेबाजों के मददगार है.