आज अभिवादन बैंकेट हॉल मोराबादी रांँची में आम आदमी पार्टी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया इसमें पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों प्रदेश संयोजक डीएनसिंह, उप संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश सचिव आबिद अली का स्वागत किया गया । आम आदमी पार्टी झारखंड के सह प्रभारी योगेन्द्र पाटिल ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी झारखंड में बेहतर विकल्प देगी । झारखंड के नाम पर राजनीति करने वालों दलों के वायदे जुमलों को 20 वर्ष में जनता ने देख समझ लिया है । सबको बारी-बारी मौका देकर उनकी जमीनी हकीकत भी जान ली है । जनता अब आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त टीम में जो चेहरे दिख रहे हैं वे झारखंड की माटी को भली भांति जानते हैं पहचानते हैं । मुझे यकीन है कि नहीं टीम झारखंड के लोगों को बेहतर राजनैतिक विकल्प देने में दमदार भूमिका निभायेगी ।
सह प्रभारी व मुख्य वक्ता शैलेंद्र पाण्डेय ने कहा कि आज देश भर में आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल की चर्चा हो रही है । महज आठ साल पुरानी पार्टी ने दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में जिस तरह से काम किया है वह अपने आप में बेहद दिलचस्प और प्रेरक है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क , महिला सुरक्षा व कल्याण और दूसरे मुद्दों पर केजरीवाल सरकार ने जो मानक स्थापित किए हैं वह दूसरे दलों के लिए उदाहरण है। बगैर जनता की जेब काटे राज्य को आगे बढ़ने की उनकी मुहिम की चर्चा दिल्ली ही नहीं देश पर में हो रही है। अब झारखंड में भी ऐसे ही प्रयास की जरूरत है । आम आदमी पार्टी झारखंड के लोगों को हवाई बातें नहीं जमीनी काम करके दिखाएगी। नई टीम इसमें सक्षम है ।
प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार ने कहा कि बर्तमान सरकार आम आदमी पार्टी के वढ़ते साख के डर से निकाय चुनाब एवं पंचायत चुनाब पार्टी के सिंवल पर नही लड़ने का फैसला किया है।आप पार्टी इसका विरोध करते हुए माँग करती है,कि निकाय एवं पंचायत चुनाब पार्टी बेसीस पर लड़ा जाय।झारखंड में पार्टी अब सभी चुनाब लड़ेगी।यहाँ की जनता सभी पार्टी की सरकार को देख चुकी है।2024 में जनता आप पार्टी को अपना मत देकर आप पार्टी की सरकार बनायेगी।जल,जंगल,जमीन की रक्षा आप पार्टी ही कर पायेगी।झारखण्ड वासियों ने स्वीकारा है।यहाँ भरपुर खनिज संपदा के बाद भी यहां के लोगों की स्थिती बत्तर है।
नव नियुक्त प्रदेश संयोजक डीएनसिंह ने कहा कि पार्टी पंचायत से लेकर सदन तक अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के मिशन पर लग चुकी है । आने वाले चुनावों में पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी । शीघ्र प्रदेश और जिला कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश सचिव आबिद अली ने कहा कि पार्टी के संगठन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । कार्यक्रम में रईश अफरीदी,विनोद सिंह,गणपती करुआ,मनीष चौधरी,विनिता मिश्रा,मुनमुन दत्ता,नारायण सोरेण,किसन पुत्ती, अविनाश, यास्मीन लाल , प्रीतम कुमार मिश्रा,अजय मेहता ,यास्मीन लाल,हेमकांत ठाकुर,व्यास उपाध्याय, कुणाल मिश्रा, अमरेश सिंह, भास्कर सुमन, विकास कुमार, सागर चौधरी, दिनेश यादव, निर्मल महतो, मेहबूब अंसारी,अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे। मंच संचालन कृष्ण मुरारी शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कुमार राकेश ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प और माला अर्पित कर किया गया । इसके पहले बिरसा मुंडा चौक पर झारखंड के प्रदेश सह प्रभारियों और नव नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों प्रदेश संयोजक डीएनसिंह, उप संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश सचिव आबिद अली का हुआ स्वागत
Previous Articleजमशेदपुरःगोविंदपुर के भोला बागान में भाजपा नेता दिनेश कुमार ने किया स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद