हम सबके अन्दर एकात्मकता का भाव है, सबके प्रति आत्मीयता जरूरी : राजेश शुक्ल
ग्रेजुएट कॉलेज में राजेश शुक्ल का क्रिसमस गैदरिंग में भव्य अभिनन्दन ।
केवल हमारे समाज पर ही नही पूरी सृष्टि पर हमारा जीवन अवलंबित है, तूफान,आधी ,वर्षा के लिए भी हम एक दूसरे पर निर्भर है। समाज मे विभिन्न धर्मों और वर्गों में भगवान के रूप में महामानव हुए, सबके आदर्श एक थे मानवता की रक्षा और उच्च आदर्श स्थापित करना। उक्त उदगार आज जमशेदपुर ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर वीमेन में एक्स मस गेदरिंग के अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य श्री राजेश कुमार शुक्ल ने व्यक्त किए।
वरिष्ठ अधिवक्ता और झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री शुक्ल ने कहा कि सुख चार प्रकार के होते है भौतिक, मानसिक, आध्यात्मिक, और बौद्धिक ।जो इन चारों सुखों से मिला दे, वही धर्म का रास्ता है। समाज मे अपनापन, प्रेम, सहयोग और परस्पर सहयोग की भावना को मजबूत और भी करना है। ईशा मसीह ने भी त्याग और बलिदान का रास्ता बताया।
श्री शुक्ल ने छात्रों, शिक्षको और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ा दिन और नव बर्ष की बधाई देते हुए कहा कि छात्राएं हमारा