जामताड़ा जिला के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जाने-माने आदिवासी बुद्धिजीवी नेता जिला कमेटी के सदस्य कामरेड कृष्ण कुमार बेहरा उर्फ किनु दा भूमि पूर्व सुधार मंत्री स्वर्गीय शत्रुघ्न बेसरा के पुत्र कोरोना वायरस से बढ़ते हुए बुधवार को सुबह 7:00 बजे उनका निधन वर्धमान अस्पताल में हो गया |बेसरा का निधन से पार्टी में शोक की लहर है|भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि कामरेड कृष्ण कुमार बेसरा का इस तरह असामयिक निधन हो जाना सिर्फ हमारा पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि जामताड़ा जिला के आदिवासी समाज सहित तमाम आदिवासी सांस्कृतिक संगठन आंदोलन के लिए भारी है| कामरेड कृष्ण कुमार बेसरा के निधन पर जामताड़ा जिला परिषद पार्टी की ओर से उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया| आज दुख की घड़ी में हमारी पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है|
कामरेड की असामयिक निधन पर भाकपा में शोक की लहर
Previous Articleकोरोना का दूसरा फेज विकराल रूप धारण किया है, ऐसे में लोग अगर नहीं की सावधानी तो होगा बहुत बड़ा नुकसान
Next Article डीसी एवं एसपी ने पारस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण