सर्वसम्मति से वार्ड 9 श्रीमती अनुपमा सिन्हा को प्रत्याशी घोषित किया गया
मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी हर गली मोहल्ले में सर्वसम्मति बनाने के लिए लगातार हो रही बैठक के कड़ी
न्यू ग्रीन सिटी,
बालीगुमा की आम सभा मे आगामी बहुप्रतीक्षित मानगो नगर निगम के चुनाव के लिए श्रीमती अनुपमा सिन्हा(मिकी सिन्हा) पति श्री हरेंद्र सिन्हा(अध्यक्ष न्यू ग्रीन सिटी)को सर्वसम्मति से वार्ड 9 श्रीमती अनुपमा सिन्हा को प्रत्याशी घोषित किया गया हरेंद्र सिन्हा की सामाजिक गतिविधि श्रीमती अनूप कुमार सिन्हा के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं
आज के बैठक में श्री नीलकमल, श्री संजय पांडे, श्री मनोरंजंठाकुर, श्री एनएन शांडिल्य, श्री सुकेश कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री लीलानंद चौधरी, श्री आशीष मनी, एवं श्रीमती कंचन बाला, श्रीमती पूनम, श्रीमती रूबी, श्रीमती ज्योति, श्रीमती पुष्पा ठाकुर ,श्रीमती सुनीता ठाकुर, श्रीमती कविता श्रीमती बसंती, एवं सोसायटी के उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे