अम्मान. जॉर्डन की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि सैनिकों ने पड़ोसी सीरिया से देश (जॉर्डन) में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे 27 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को मार गिराया है. सेना की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने सीरिया से जॉर्डन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की संदिग्ध कोशिशों को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये हैं. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में सेना ने कहा था कि सीरिया से लगी सीमा पर तस्करों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई थी.
सेना ने कहा कि वह नए स्थापित नियमों को लागू करना जारी रखेगी और सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी घुसपैठ या तस्करी के प्रयासों से निपटेगी. इस महीने की शुरुआत में सेना ने कहा था कि सीरिया से लगी लंबी झरझरा सीमा पर तस्करों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी मारा गया है. जॉर्डन में 650,000 से अधिक सीरियाई शरणार्थियों का घर है.
सितंबर में सीरियाई और जॉर्डन के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा पर चर्चा की थी. जब सीरियाई सरकारी बलों ने जॉर्डन की सीमा के साथ विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया. जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने लगभग एक दशक में पहली बार सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ बातचीत की थी. जिसके बाद दोनों देशों ने एक प्रमुख सीमा को फिर से खोल दिया था.